ASANSOL

आसनसोल में माँ जहूरा फर्नीचर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : नगर निगम के वार्ड संख्या 55 के कुमारपुर में शनिवार को माँ जहूरा फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन स्थानीय पार्षद दीपा चक्रवर्ती ने फीता काटकर किया। मौके पर पार्षद डॉ. देवाशीष सरकार, राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी, आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, मर्चेंट चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष निखिलेश उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहें।

उद्घाटन के बाद दीपा चक्रवर्ती ने कहा की यहां इस तरह के शोरूम खुलने से इस अंचल में विकास के साथ लोगो को रोजगार भी मेलेगा। उन्होंने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नक़्शे कदम पर चलते हुए हमारी कशिश है की वार्ड 55 को निगम का सबसे विकसित वार्ड बनाया जाये। इस दौरान स्लीपवेल्ल मैटरेस कंपनी के जोनल हेड सोमनाथ मंडल ने बताया की यह पश्चिम बंगाल का 39वां शोरूम है।

उन्होंने कहा की यहां छह हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक के मैटरेस उपलब्ध है। उन्होंने कहा इस शोरूम में आनेवाले ग्राहकों को 20 फीसदी की छुट दी जाएगी। वही अभी शादी का समय चल रहा है और इस समय कह्रिदारी करने वाले ग्राहकों को कोमबो पैक दिया जायेगा। उन्होंने कहा की स्लीपवेल मैटरेस को कीटाणु मुक्त बनाया गया है। इसके लिए स्लीपवेल अपनी सभी मैटरेस को नीम फ्रेस के स्थ तैयार करती है। माँ जहूरा फर्नीचर के मालिक गौतम कुमार सरकार और पार्थो मित्रा ने कहा की ग्राहकों के लिए समान किश्त में देने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा की कंजूमर लोन देने वाली सभी कंपनियों के साथ हमारी टाईअप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *