Durgapur में 21 बीघा जमीन पर कृष्णा नगरी का उदघाटन
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: दुर्गापुर : अपने घर का सपना हर किसी का होता है और इसी सपने को साकार करने के लिए दुर्गापुर में 21 बीघा जमीन पर कृष्णा नगरी परियोजना का उद्घाटन शनिवार को किया गया । विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी कृष्ण प्रसाद ने अपने जन्मदिन पर केक काटकर कृष्णा नगरी का उदघाटन किया ।
विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सर के उपर एक अदद छत हर इंसान का सपना होता है । लेकिन कभी कभी इस सपने को पूरा करने में दशकों लग जाते हैं फिर भी यह पूरा नहीं होता है । चाहत और क्षमता में अंतर बना रहता है । अब ईच्छा को पूरा करने का सपना कृष्णा नगरी के जरिए साकार होने जा रहा है । दुर्गापुर के गोपालमठ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गामोन क्षेत्र में 21 बीघा जमीन पर कृष्णा नगरी का उदघाटन किया गया है । यहां प्लाट , डुप्लेक्स , गगनचुंबी आवास व व्यावसायिक भवन बनेंगे ।
कंपनी का दावा है कि जमीन काफी किफायती दाम पर मिलेगी और बैंक से कर्ज भी मिलेगा । शहर के बीचोबीच केवल 15 मिनट की दूरी पर , अंडाल हवाई अड्डा है । इतना ही नहीं अनुकूल वातावरण कृष्णा नगरी में एक अलग आयाम मिलेगा। इसके अलावा कृष्णा प्रसाद ने कहा कि प्लाट खरीदने पर दिलचस्प उपहार भी है । कहने की जरूरत नहीं है कि होली से पहले शहर की रौनक में चार चांद लगने की तैयारी हो गई ।