ASANSOL

ADPC के थानेदार व फाड़ी प्रभारियों समेत 18 का तबादला

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: ADPC के थानेदार व फाड़ी प्रभारियों समेत 18 का तबादला। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ( asansol durgapur police) के कई थानेदार और फाड़ी प्रभारी समेत 15 सब इंस्पेक्टर और 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। अजय बात को दुर्गापुर थाने से कोक ओवेन थाना का प्रभारी सोमेंद्र सिंह ठाकुर को कोक ओवन थाना से दुर्गापुर थाना का प्रभारी बनाया गया है । वही चौरसिया, बनबहाल,चौरंगी और बराकर फाड़ी के प्रभारी बदले गए । इसके अलावा बी जोन, ए जोन, डीटीपीएस फाड़ी के प्रभारी बदले गए हैं।

एनटीएस के एसआई विश्वजीत रॉय को चुरुलिया का आईसी , आईसी चुरुलिया अरुणाभ भट्टाचार्जी को आईसी बी जोन , बारावनी के एसआई रामजुर रहमान को बनबहाल ओपी का आईसी , बनबहाल के एसआई सुकांत दास को डीडी एडीसीपी , दुर्गापुर के एसआई आलोकेश बनर्जी को आईसी चौरंगी आईसी , आईसी चौरंगी प्रणिम तमांग को रानीगंज , आईसी बराकर पीपी के शीतल नाग को आईसी ए जोन टीओपी ,

हीरापुर एसआई अंजन रजक को डीटीपीएस आईसी , डीटीपीएस एसआई शिलादित्य बनर्जी को रानीगंज , बी जोन एसआई मलय दास को बुदबुद , ए जोन टीओपी के अनंत रॉय को एसबी एडीपीसी , डीडी एडीपीसी एसआई राजशेखर मुखोपाध्याय को आईसी बराकर , आसनसोल साउथ पीएस के एसआई विश्वजीत कापड़ी को डीडी एडीपीसी , दुर्गापुर के एएसआई ( यूबी ) / 1531 विवेकानंद रॉय को एसीपी अंडाल , लाइन ओआर एडीपीसी एएसआई ( यूबी ) / 2525 आशीष सिंह ठाकुर को सेल एडीपीसी , डीएपी एडीपीसी 18 एएसआई ( एबी ) / 719 राजा सिन्हा को रानीगंज में स्थानांतरित किया गया है ।

देखे सूची किनका हुआ तबादला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *