ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP के कन्वर्टर में कैपिटल रिपेयर का नया रिकॉर्ड

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL ISP ) सेल-इस्को इस्पात सयंत्र के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस विभाग के कन्वर्टर संख्या 3 में कैपिटल रिपेयर का कार्य रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के रामकृष्णा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी नियोजित कार्यों को समय पर पूर्ण किया गया। इस दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल, कार्य अनुमति पत्र, सुरक्षा पीपीई को हर कार्य में अनुशासित रूप से उपयोग किया गया। इस कैपिटल रिपेयर के दौरान कन्वर्टर रिलाइनिंग, कन्वर्टर शेल रिपेयर एवं कन्वर्टर लोअर हुड एवं स्कर्ट को बदला गया।

रिपेयर का नया रिकॉर्ड

कनवर्टर लोअर हुड एवं स्कर्ट के बदलने का कार्य 8 दिनों में पूर्ण किया गया। पहले यह कार्य 15 से 17 दिनों मंं किया जाता था। विभाग के मैकेनिकल टीम ने सुनियोजित कार्य योजना एवं क्रियान्वयन से इस कार्य को मात्र 8 दिनों में पूरा कर लिया। इस कार्य को निर्बाध रूप से करने के लिए क्रेन की उपलब्धता काफी महत्वपूर्ण रही। इसके लिए अन्य दो कनवर्टर में ऑक्सीजन लांस का ऑनलाइन जाम कटिंग से क्रेन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी। इस पूरी कार्यावधि के दौरान अन्य दो कनवर्टर को निर्बाध रूप से बिना किसी रुकावट के चलाया गया एवं दैनिक उत्पादन दर को बरक़रार रखा गया।

( SAIL ISP ) विभाग की सभी इकाइयों ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकल, रिफ्रेक्टरी आदि के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक कम समय में सम्पन्न हुआ और कैपिटल रिपेयर का एक नया मापदंड स्थापित किया गया। निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने बीओएफ के सभी संबद्ध अधिकारियों एवम कर्मचारियों के इस कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *