SAIL DSP में हादसा 3 श्रमिक झुलसे
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: (SAIL LATEST NEWS) DURGAPUR SAIL DSP में हादसा 3 श्रमिक झुलसे। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का दुर्गापुर से दुर्गापुर स्टील प्लांट में पिघला हुआ गरम लोहा छिटकने से तीन ठेका श्रमिक झुलस गए । झुलसे हुए ठेका श्रमिकों को इलाज के लिए डीएसपी अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है इस हादसे से कारखाने में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जाता है कि मंगलवार को डीएसपी के बीएफ के एस एम एस में 4 नंबर क्रेन के ऊंचाई से गरम लोहा छिटक कर गिर गया इसकी चपेट में आने से तीन ठेका श्रमिक झुलस गए झुलसे हुए श्रमिकों का नाम के हाजरा, एसके पान, जे कर्मकार हैं तीनों फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही डीएसपी में एक हादसा हुआ था इसमें गैस की चपेट में आने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई थी