ASANSOL

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगलवार देर रात तक शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजन किये गये। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। आसनसोल के ध्रुवडंगाल शिव मंदिर पूजा कमेटी द्वारा जरूरतमंदों में साड़ी वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष सह भावी उपमेयर अभिजीत घटक के हाथों साड़ी वितरण किया गया।

इस मौके पर पार्षद बबीता दास, अनंत मजूमदार, टीएमसी नेता रथीजीत भट्टाचार्या, राजेश सिंह, सतनाम सिंह, रामाधार सिंह आदि मौजूद थे। वहीं वार्ड 23 में पार्षद सीके रेशमा के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जहां लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। वार्ड 56 में आयोजित शिव बारात में सुधा देवी, नीलम सिंह समेत बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। बर्नपुर शांतिनगर में भी आकर्षक झांकी निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *