IRCTC Unreserved Coaches फिर लम्बी दूरी की ट्रेनों में !
बंगाल मिरर, कोलकाता : भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) एक बार फिर लम्बी दूरी की ट्रेनों में अनारक्षित कोच ( Unreserved Coaches) लगाने की तैयारी में है । 2020 में आई कोरोना की पहली लहर के कारण ट्रेनों से अनारक्षित कोचों को हटा दिया गया था और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी कोचों में रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी । रेलवे सूत्रों की मानें तो लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के के अलावा पैसेंजर ट्रेनों और इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी अनारक्षित डिब्बों को वापस लगाए जाने की बात चल रही है ।
रेलवे बोर्ड का कहना है कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद सभी ट्रेनों में पूर्व- आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी । आपातकाल की स्थिति में 20 डिब्बों वाली ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित थीं । वर्तमान समय में कोरोना की घटती रफ्तार को देखते हुए ट्रेनों की पहचान कर उनमें अनारक्षित सीटों वाले डिब्बे यात्रियों उपयोग के के लिए लगाए सूत्रों का कहना के का सामना है कि ट्रेनों में सीटों के आरक्षण के कारण रेलवे को कुछ वित्तीय कठिनाइयों करना पड़ा था । इसलिए अब तय किया गया है कि ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बे लगाए जाएंगे ।
हालांकि , रेलवे के अलग – अलग जोन यह तय करेंगे कि इस प्रक्रिया को कब से चालू किया जा जाएगा । उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान रेल सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी । एकमात्र मालगाड़ी चल रही थी । बाद में रेलवे अधिकारियों ने प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की शुरुआत की थी । फिर जब स्थिति कुछ नियंत्रित हुई तो लम्बी दूरी की ट्रेनें चलाई गई ।
द्वितीय श्रेणी के लिए भी लेना होता है रिजर्वेशन `
रेलवे ने कोरोना महामारी फैलने पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए ट्रेनों से जनरल डिब्बों की व्यवस्था को खत्म कर दिया था । इसके बाद • से यात्रियों को द्वितीय श्रेणी के लिए भी पहले से रिजर्वेशन कराना होता था । इससे खास तौर से गांव – कस्बों के लोगों को काफी असुविधा होती थी । रेलवे के अनुसार लंबा सफर करने वाली ट्रेनों के लिए अब ( Unreserved Coaches) अनारक्षित टिकटों की बिक्री भी जल्द शुरू हो जाएगी । जिससे यात्री जनरल टिकट खरीदकर जनरल डिब्बों में यात्रा कर सकेंगे । स्पेशल ट्रेनों में होगी यह व्यवस्था हॉलिडे स्पेशल या अन्य विशेष ट्रेनों में जनरल कोच महामारी से पहले की अवधि के दौरान प्रचलित रूप में आरक्षित या अनारक्षित रहेंगे । कोई ट्रेन जिसमें कुछ इस तरह के डिब्बे हैं , जो महामारी से पहले आरक्षित द्वितीय श्रेणी के रूप में चलाए जा रहे थे , तो अब भी उन्हें आरक्षित द्वितीय श्रेणी के रूप में ही चलाया जाएगा और जो अनारक्षित डिब्बे ( Unreserved Coaches) थे उन्हें फिर से अनारक्षित कर दिया जाएगा ।
कई सुविधाएं फिर से बहाल हुई रेलवे से सबसे पहले स्पेशल ट्रेनों के नाम पर महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुविधा बहाल की । ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा शुरू । हालांकि पहले सिर्फ रेडी ट्र इट खाना ही मिलता था । अब तो पेंट्री की सभी सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं । मतलब चाय कॉफी से लेकर तमाम व्यंजन रेलगाड़ी में ही बना कर बेचे जा रहे हैं ।
read also : IRCTC Bharat Darshan 900 रुपए रोजाना में दक्षिण भारत यात्रा, 20 मार्च से
read also : CLW NEWS : महाप्रबंधक ने 432 वां रेलइंजन किया देश को समर्पित