Barakar से Maithon जानेवाली सड़क 4 महीने के लिए बंद
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :Barakar से Maithon जानेवाली सड़क 4 महीने के लिए बंद बराकर से कल्याणेश्वरी होकर मैथन की ओर जाने वाली सड़क को अगले चार महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। रेल ब्रिज के नीचे मरम्मत कार्य के कारण यह निर्णय लिया गयाहै। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम द्वारा बीते 25 फरवरी को जारी आदेश केअनुसार बराकर के रेल ब्रिज नम्बर17 के नीचे से बराकर से मैथन जानेवाली रास्ते को 26 फरबरी से 4 माह के लिये सभी प्रकार की बाहनों को आने जाने पर पाबंदी लगा दिया गया है।




उक्त आदेश में लिखा गया है कि सभी प्रकार की वाहन लखियाबाद से मद्रासी घाट होकर आना जाना करेगी पाबन्दी का कारण बताया गया हैं कि उक्त रेल ब्रिज नम्बर 17 की मरम्मती किया जाएगा। जिसकी सूचना डीएम पश्चिम बर्दवान, आसनसोल नगरनिगम मेयर, दुर्गापुर के मेयर, एसडीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण को दिया गया है । मालूम हो कि मदराशी घाट से लखियाबाद तक कि रास्ते की प्लेन कर मोरम दिया गया हे उक्त आदेश में लिखा गया है कि जनता की सुरक्षा के लिये वाहनों पर उक्त रास्ते से आने जाने पर प्रतिबंध किया गया है।