ASANSOL

Asansol दक्षिण थाना ने चोर को दबोचा, 4 मोबाइल बरामद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में मोबाइल चोरी की घटनाओं की जांच के दौरान आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने एक को दबोचा, उसके पास से चार मोबाइल भी बरामद किये गये। आरोपी को आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि  बर्नपुर के सांता बिहारी पाड निवासी राजीव चौधरी बीएनआर  एसबीआई आसनसोल मुख्य शाखा के पास आए तो अचानक एक मोटरसाइकिल सवार पीछे से आया और उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। 

image source fb


छानबीन के दौरान सूत्रों से मिली जानकारी के आधार मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआई शांतनु मुखर्जी के नेतृत्व में छापेमारी की और आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। वही निंघा कोलियरी के जितेंद्र नोनिया का पुत्र है। जामुड़िया से पुलिस ने  चोरी के चार  मोबाइल बरामद किए।

Asansol में गारूई नदी की हालत देख दंग हुए मेयर

Leave a Reply