IRCTC अवैध रेल टिकटिंग इंटरनेट कैफे में छापेमारी, संचालक गिरफ्तार
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- अवैध रेल टिकटिंग के खिलाफ RPF आसनसोल रेल मंडल वरिष्ट सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देश पर सोमवार सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एच.एन दुबे के नेतृत्व में रूपनरायनपुर डाबर मोड़ स्थित जार्ज टेक्टोवार्ड दा इंटरनेट कैफे में छापेमारी की गई।













आरपीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कैफे में छापेमारी की जहाँ आरपीएफ को 10 रेल टिकट, 1 कंप्यूटर, 1 मोबाइल फोन सहित 700 रुपया नगदी बरामद की, साथ ही कैफे के संचालक बिपिन कुमार माजी को मौके से गिरफ्तार किया। मंगलवार गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल सीजीएम कोर्ट में पेस किया गया। सीतारामपुर आरपीएफ की ये बड़ी सफलता मानी जा रही हैं।

