Asansol स्टेशन का यात्री सेवा समिति सदस्यों ने किया दौरा, वर्ल्ड क्लास बनने से बढ़ेगी सुविधा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन ( Asansol Railway Station ) में बुधवार को रेल बोर्ड के पैसेंजर सर्विस कमेटी ( Passenger Service Committee ) की तीन सदस्यीय टीम ने आसनसोल मंडल में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया आज कमेटी के मुख्य सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी ने बताया कि हम लोग रेल मंत्रालय बोर्ड से पैसेंजर सर्विस कमेटी के सदस्य हैं आज हम लोग जामताड़ा चितरंजन देवघर बासुकीनाथ गिरिडीह देवघर चितरंजन मधुपुर कुमारधुबी जसीडीह यह सभी स्टेशनों में जा जाकर यात्रियों की क्या-क्या सुविधा है और क्या और भी होना चाहिए यह सभी की हम लोग ने जानकारी लिया ।














बहुत सारे स्टेशनों में यात्रियों लोगों से भी हम लोगों ने बात किया कि आप लोगों को याद क्या सुविधा है और क्या सुविधा होना चाहिए बहुत सारे लोग अपना अपना विचार दिए जिन्हें हम लोगों ने उसे नोट भी किया है हमारे संग आसनसोल मंडल के भी विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे जैसे ही कुछ कुछ महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां पर लोगों का डिमांड आया है कि इस एसक्लेटर लगाना कुछ कुछ स्टेशनों पर शौचालय की व्यवस्था करना और महत्वपूर्ण कुछ स्टेशन है जहां पर लिफ्ट की सेवा देने की मांग हम लोगों के पास में आई है हम लोगों ने उसे नोट किया है
यह हम लोग रेल बोर्ड में इसकी प्रस्ताव देंगे उसके बाद आसनसोल रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर एवं अंदर में घूम-घूम के उन्होंने जायजा लिया उन्होंने आसनसोल स्टेशन में दूसरी बार आ चुके हैं उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि आसनसोल रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर वर्ल्ड क्लास स्टेशन होगा यह संदेश सुनकर उन्होंने काफी अपने आप को खुश प्रकट किया और नरेंद्र मोदी जी को उन्होंने धन्यवाद दिया सर आपने जो किया बहुत ही अच्छा निर्णय लिया उसके बाद आसनसोल रेलवे स्टेशन में सभी कुछ साफ सफाई और स्टेशन की सुंदरीकरण को देखकर काफी उन्होंने प्रशंसा किया रेलवे अधिकारियों को कहा कि आपके स्टेशन काफी अच्छे हैं और उसके बाद आसनसोल मंडल कार्यालय में उच्च अधिकारियों के संग बैठक की

