ASANSOL

Asansol में यात्री शेड का मेयर ने किया उद्घाटन

रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ने किया है पुननिर्माण

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल  जीटी रोड पर लोको ग्राउंड के के निकट बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल की ओर से एक यात्री शेड  का नवीनीकरण कर   आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ( Mayor Bidhan Upadhyay ) ने फीता काटकर उद्घाटन किया । पुराने यात्री शेड को एक अच्छा सा लुक देकर बनाया गया । इसे 1938 में रोटेरियन के सदस्य लोग बनाए थे। इस शेड की जर्जर स्थिति को देखते हुए आसनसोल रोटरी क्लब की ओर से इसकी मरम्मत कार्य कर कर एक नया लुक दिया।


यहां यात्रियों लोगों को बैठने के लिए सुविधा होगा। यहां आधुनिक डिजाइनिंग देकर  मॉडल में तैयार किया गया यात्री शेड के मुख्य उद्देश्य है कि उनके बगल में संत मेरी संत पैट्रिक संत जोसेफ स्कूल है वहां के बच्चे लोग स्कूल छुट्टी होने पर इस शेड ट में बस का इंतजार कर सकते हैं उनके माता-पिता भी यहां पर बस के लिए इंतजार कर सकते हैं और वर्षा काल में भी यह काफी काम आएगा मौके पर उपस्थित मौके पर उपस्थित अध्यक्ष अभिषेक डोकानिया, रुचिका डोकानिया.  सात्विक लाल, विश्वजीत घोष, अमिताभ घोष मनदीप सिंह लाली, सत्यनारायण अग्रवाल जॉर्ज ऑष्टा,  आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *