Asansol Club के 4 वरिष्ठ सदस्य निष्कासित ? अध्यक्ष ने किया इनकार
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol Club के 4 वरिष्ठ निष्कासित ? अध्यक्ष ने किया इनकार। Asansol Club के चार वरिष्ठ सदस्य को निष्कासित किए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। क्लब के अध्यक्ष द्वारा 9 मार्च की तारीख पर निष्कासन का नोटिस जारी किया है गया है यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। अध्यक्ष सोमनाथ बिश्वाल से इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना है कि यह मामला सुलझ गया है ऐसी कोई बात नहीं है। किसी को निष्कासित नही किया गया।




गौरतलब है कि आसनसोल क्लब में चुनाव को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है इस विवाद को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है क्लब के चार वरिष्ठ सदस्यों को निष्कासित करने का नोटिस जारी किया गया था अब दावा किया जा रहा है कि इस निर्देश को वापस ले लिया गया है क्योंकि उनलोगों ने लिखित दिया है। इस कारण उनका निष्कासन का फैसला टाल दिया गया है।