जरूरतमंद महिला को व्हील चेयर प्रदान : सुरजीत सिंह मक्कड़
बंगाल मिरर, आसनसोल: बुधवार के दिन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल की तरफ़ कोर्ट मोड़ दफ़्तर में विलचियेर की गई प्रदान सस्था के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़,प्रधान जगदीश सिंह सचिव तरसेम सिंह ने कहा कि संस्था की तरफ़ से हमारे एक सदस्य के अनुरोध आया था एक सिख महिला को जिसकी कमर में चोट आ चुकी थी और उस महिला को सख्त विहिलचियेर की जरूरत थी खरीदने में महिला असमर्थ है इसी लिए सेवा के माध्यम से हमलोगों ने अपने सदस्य को प्रदान कर रहे है
ताकि ओ उनके घर इस चीयर को पहचाने की सेवा कर दे इस तरह से उनका नाम भी गुप्त रखा जायेगा और भी किसी सिख समाज मे जरूरत होगी तो हमलोग जरूर सेवा करेंगे।इस कार्यक्रम में सिख वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत सिंह दोल हरजीत सिंह जसपाल सिंह नए सदस्य जसपाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।