राज्य के 4 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, ADPC कांकसा के प्रभारी बने संदीप
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: राज्य ( West Bengal Police ) के 4 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला। राज्य पुलिस के 4 इंस्पेक्टरों के तबादले का निर्देश एडीजी द्वारा जारी किया गया है आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ( Asansol Durgapur Police ) के कांकसा के इंस्पेक्टर प्रभारी बदले गए हैं




बीरभूम जिले के हाईवे ट्रेफिक इंस्पेक्टर शेख मोहम्मद अली को सिउड़ी थाना का प्रभारी बनाया गया है वही सिउड़ी के प्रभारी रहे संदीप चट्टाराज को आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के कांकसा थाने का प्रभार दिया गया है। कांकसा थाने के प्रभारी सुब्रत घोष को पूर्व मिदनापुर के एगरा का कोर्ट इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं मानस सरकार को पुरुलिया थाना का प्रभारी बनाया गया है।