West Bengal

Kaccha Badam गायक Bhuban Badyakar जल्द ही Rockstar के साथ मचायेंगे धमाल

बंबंगाल मिरर, बीरभूम :  ( Kaccha Badam fame Bhuban Badyakar )   पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाके दुबराजपुर का भुवन बाद्यकर  काच्चा  बादाम गाकर ऐसा वायरल हुआ कि उसकी धमक सात समंदर पार तक सुनाई पड़ रही है। अब  भुवन बाद्यकर इंटरनेशनल स्टेज पर टॉप रॉकर ( Rockstar ) के साथ रॉक गीत गायेगा। दुबराजपुर ( बीरभूम ) भुवन बाद्यकर अभी’ बादाम काकू ‘ बन चुके हैं । सोशल मीडिया में उनको लेकर जुनून चरम पर है । इनके गाने पर सभी अपनी कमर लचकाते धिक जाते हैं । कुछ दिन पहले गाड़ी चलाना सीखते समय ( Kaccha Badam ) उनका एक्सीडेंट हो गया था। और इस बार भुवन बाद्यकर ने उस हादसे को लेकर एक नया गीत भी बनाया।हाल ही में उन्होंने अपना दूसरा गाना आमार नोतून गाड़ी ( Amar Notun Gari ) सोशल मीडिया पर डाला है । 

Bhuban Badyakar Rockstar

बीरभूम जिले के दुबराजपुर के ‘ बादाम काकू ‘ उर्फ भुवन बाद्यकर अब दुनिया को मुट्ठी में करने निकले हैं । यह मजाक नहीं है , बल्कि जमीनी सच्चाई है । उनके गीत ‘ काचा बादाम ‘ ने सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है । उनके करीबी सूत्रों की माने तो वे अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करनेवाले हैं । हालांकि विस्तृत जानकारी के लिए कुछ इंतजार करना पड़ेगा । 


सनद रहे कि विरभूम जिले के दुबराजपुर के विभिन्न इलाकों में बाइक से घूम – घूम कर भुवन बाह्यकर कच्चा मूंगफली बेचा करते थे । उनके होठों पर हल्की मुस्कान तथा मुंह में गीत होते थे । हाथ में तराजू लेकर बादाम को तौल कर बेचते थे । लेकिन हर समय उनके मुंह से गीत निकतले रहते थे । बिना किसी रोक तथा हिचक के वे गाते थे- ‘ बादाम बादाम दादा काचा बादाम / आमार काछे नेइको बूबू भाजा बादाम / आमार काछे आछे शुधू काचा बादाम ( बादाम बादाम भाई कच्चा बादाम / मेरे पास नहीं है बाबू  भूना बादाम / मेरे पास है सिर्फ कच्चा बादाम ) ‘ ।

उनके गीत सुनते – सुनते ही सभी ग्राहक उनसे कच्चा बादाम खरीदते थे । बादाम बेचने के दौरान उनके गीत गाने का वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । उनके गीत पर मीम बनने लगे । उनके गीतों को संगीतमय कर दिया गया । फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से लेकर टिकटॉक से चर्चित होनेवाले शख्सों तक ने उनके गीत पर शानदार नृत्य किया तथा उसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न रूपों , फेसबुक , व्हाट्स एप्प , इंस्टाग्राम , ट्वीटर आदि पर डाला ।

इस तरह ग्रामीण इलाके से निकल कर भुवन पूरे भारत में छा गये । इसके बाद इस बार भुवन एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भागीदारी ( Bhuban Badyakar Rockstar ) करने जा रहे हैं । अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक रॉक गायक ने एक सप्ताह पहले उनके पास साथ गाना गाने के लिए प्रस्ताव भेजा है । हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि भुवन ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार किया है कि नहीं , या वह रॉक स्टार कौन है ? इसका खुलासा शीघ्र होने की संभावना जताई जा रही है । भुवन भी इस मामले में अभी अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं । हालांकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि इनका लोकप्रियता हासिल करने के बाद वे बादाम बेचना बंद कर संगीत की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *