School Fees Hike : DAV 15 फ़ीसदी वृद्धि की घोषणा, कॉपी भी खरीदनी होगी
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( School Fees Hike ) कोरोना संकट के कारण दो वर्षों तक स्कूल फीस में वृद्धि न होने के बाद अब स्कूलों में फीस वृद्धि का ऐलान कर दिया है। डीएवी पब्लिक स्कूल आसनसोल ( DAV Public School ) द्वारा अभिभावकों को संदेश भेजकर इसकी जानकारी दे दी गई है। इसमें अप्रैल से स्कूल फीस में 15 फीसदी वृद्धि की सूचना दी गई है। इसके साथ ही एक और संदेश दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि बच्चों के लिए कॉपियां भी स्कूल से ही खरीदनी है।




वहीं जब डीएवी जैसे संस्थान द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है। तो जाहिर है कि अन्य अंग्रेजी माध्यम स्कूलों द्वारा भी वृद्धि की जायेगी ही। स्कूलों का तर्क है कि दो वर्षों तक कोई शुल्क वृद्धि नहीं की गई थी। वहीं हाईकोर्ट के निर्देश पर राहत भी दी गई थी। लेकिन इस वर्ष से शुल्क वृद्धि लागू होगी।

read also एक बिहारी सौ बीमारी ! टीएमसी विधायक ने बढ़ाई मुश्किलें, भाजपा हमलावर