KULTI-BARAKAR

चोरी का कोयला लदा डंपर जब्त

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– कुल्टी थाना की चौरांगी फाड़ी पुलिस ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग2 पर सबनपुर मोड़ के समीप अवैध कोयला लदा हाइवा डम्फर किया जब्त , वही मोके से चालक एंव हेल्पर भागने में रहे सफल । बता दे कि चौरांगी फाड़ी की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सबनपुर मोड़ के समीप एक लाइन होटल के सामने से डम्फर को किया जब्त , पुलिस को देखते ही चालक व हेल्पर मोके स्थान से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने मौके से हाइवा डम्फर को जब्त कर चौरांगी फाड़ी ले आई ।

वही बताया जा रहा है कि डम्फर में लदा कोयला दमगोड़िया रेलवे साइडिंग का है , और पुलिस इस विषय की जांच कर रही है कि दमगोड़िया रेलवे साइडिंग से यह कोयला किस तरह तस्करी की जा रही थी ।इस विषय पर युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बिस्वजीत चटर्जी ने कहा कि पिछले कुछ बार-बार यह शिकायत मिल रही थी कि दमगोड़िया रेल साइडिंग से बिना चलान के कोयला की अवैध रूप से तस्करी की जा रहा थी , पुलिस को भी शिकायत की गई थी ।इसलिए पुलिस ने छापेमारी कर एक डंपर जब्त किया है , में चाहता हूँ पूरे घटना में पुलिस जांच करे और कोयला माफियाओं के खिलाफ करवाई की जाये ।

CBI की छापेमारी आसनसोल-दुर्गापुर के विभिन्न हिस्सों में 

आसनसोल एवं कोलकाता की महिला से अश्लील फिल्म में काम करवाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज 

Leave a Reply