मीठू घांटी के नेतृत्व में अग्निमित्रा पाल के समर्थन में दीवाल लेखन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में व्यवसायी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रत घांटी उर्फ मीठू घांटी के नेतृत्व में दीवाल लेखन किया गया। मीठू घांटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न इलाकों में प्रचार अभियान चलाया।




मीठू घांटी ने कहा कि आसनसोल की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। 2014 और 2019 में जनता ने खुलकर मोदीजी का साथ दिया है। उपचुनाव में भी जनता भाजपा का साथ देगी। अग्निमित्रा पाल आसनसोल की बेटी है। हम सब मिलकर उसके लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।