BY Poll : AITC के स्टार प्रचारकों की सूची जारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस ( AITC ) द्वारा बालीगंज और आसनसोल उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस सूची में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) समेत वरिष्ठ नेता शामिल है।




इसमें ममता बनर्जी के अलावा सुब्रत बख्शी, पार्थ चटर्जी, ममता बाला ठाकुर, लवली मैत्रा, अभिषेक बंद्योपाध्याय, सौगत राय, फिरहाद हाकिम, अरूप विश्वास, सायोनी घोष, शताब्दी राय, चंद्रिमा भट्टाचार्या, विवेक गुप्ता. ब्रात्य बसु, कुणाल घोष कंचन मल्लिक, मलय घटक अनुब्रत मंडल, राज चक्रवर्ती, मनोज तिवारी, काकली घोष दस्तीदार, कौशानी मुखर्जी, जून मालिया दीपक अधिकारी (देव), नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती हैं।