एक छोटी सी पहल द्वारा होली मिलन समारोह
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल वार्ड नंबर 54 के सूर्यसेन कम्युनिटी हॉल में “एक छोटी सी पहल” संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद दिलीप बराल मुख्य रूप से उपस्थित थे। संस्था के सैकड़ों सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। होली मिलन समारोह में गीत संगीत का भी कार्यक्रम हुआ। भोजपुरी गीतों पर सदस्यगण अपने आप को रोक नहीं पाए । सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली मिलन मनाया।
संस्था के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने बताया कि पिछले साल हम लोगों ने बर्नपुर में होली मिलन का कार्यक्रम किया था। इस बार हम लोगों ने आसनसोल में यह कार्यक्रम किया। इसी तरह संस्था को आगे बढ़ाना है।संस्था में अधिकतर माध्यमिक एवं प्राइमरी स्कूल के शिक्षकगण जुड़े हुए हैं और सामाजिक कार्यों में अपना पूर्ण रूप से योगदान देते हैं। कोविड-19 के समय में भी संस्था के सदस्यों ने सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर एक मिसाल कायम की। मैं तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं। इस अवसर पर मुकेश झा, चंद्रशेखर सिंह, विनय रजक, अरुण महतो, दिनेश पांडे, गिरीश सिंह, आशा लता सिन्हा, आनंद शाह, बंदना बर्मा और पंकज चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।