स्कूल बैग में थे रुपये, छूटा ट्रेन में, आरपीएफ ने लौटाया
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । 23 मार्च । बराकर आरपीएफ ने बड़का खाना आसनसोल मेमू डाउन ट्रेन सुबह लगभग 9: 40 के आस पास एक स्कूल बैग से 22 हजार 500 रुपया बरामद किया घटना के सम्बंध में बराकर आरपीएफ़ आसनसोल कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ऊक्त ट्रेन में एक रेल यात्री की जिसका नाम राजकुमार निवासी रामनगर थाना बेरमो जिला बोकारो बताया गया।
बराकर सुरक्षा बल ने ऊक्त सूचना के आधार पर ऊक्त ट्रेन से बेग को अपने कब्जे में लेकर सम्बंधित अधिकारीयो शहीत रुपया के मालिक को सूचना दिया लगभग सवा 12 बजे बराकर रेलवे सुरक्षा बलो ने राजकुमार की आधार कार्ड तथा पूरी जाच पड़ताल कर रुपया सहित बैग लौटाया राजकुमार ने आरपीएफ पोस्ट को धन्यवाद देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ ऊक्त ट्रेन में आरहे थे उनका टिकट धनबाद तक रहने के कारण वह उतर गया और जल्दबाजी में बैग छूट गया और धनबाद से अन्य सहर जाना था ।