ASANSOLKULTI-BARAKAR

Ranchi से Kolkata जा रहे व्यापारी से 2 लाख जब्त

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– आसनसोल संसदीय उपचुनाव को लेकर डिसरगढ़ नितुरिया चेक नाके पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इसे लेकर गुरुवार की सायं लगभग 7 बजे जारी नाका चेकिंग के दौरान सांकतोड़िया पुलिस डिसरगढ़ सुभाष सेतु चेक नाके पर कोलकाता कपड़ा खरीदने जा रहे एक कपड़ा व्यवसाई की गाड़ी से 2 लाख रुपए बरामद किए। 


एसएस 3 कुल्टी अधिकारी सुरोहित राय ने बरामद की गई रुपए को कुल्टी थाने ले गए। इस सिलसिले में सांकतोड़िया पुलिस ने बताया कि आसनसोल संसदीय उपचुनाव को लेकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने हेतु रुपए, अस्त्र शस्त्र आदि का आदान-प्रदान को रोकने के लिए वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। 


गुरुवार की देर संध्या सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी संदीप दास के नेतृत्व में की जा रही नाका चेकिंग के दौरान एक चौपहिया वाहन में रखे बैग से 2 लाख रुपए नगद बरामद किए गए। वाहन रांची से इसी रास्ते से कोलकाता जा रही थी। इस सिलसिले में गाड़ी मालिक विष्णु स्वरावगी ने कहा कि वह गाड़ी द्वारा रांची से कोलकाता कपड़े खरीदने जा रहे थे।

Breaking : Asansol में नाका चेकिंग में लाखों रुपए जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *