ASANSOLधर्म-अध्यात्म

श्री बिहारी जी सेवा समिति की ओर से वसंत उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल गौर मंडल रोड स्थित आसनसोल गौशाला में श्री बिहारी जी सेवा समिति की ओर से गुरुवार श्री बिहारी जी एवं बाबा श्री पुरुषोत्तम दास जी का 20 वां वसंत उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । यहां अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति और छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आए देवेंद्र बैगानी और आसनसोल के मनोहर व्यास और उनकी भक्त मंडली भजन प्रस्तुत किया। भजन पर श्रद्धालुओं ने झूम झूमकर नाचे। आसनसोल के श्री बिहारी जी सेवा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे से देर रात तक चली।

कार्यक्रम में आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक सह आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल, निगम के चेयरमैन सह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के इलेक्शन एजेंट अमरनाथ चटर्जी अपने समर्थकों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बाबा का आशीर्वाद लिए। संस्था के सचिव संजय जालान ने कहा कि कार्यक्रम में आसनसोल के बाहर जैसे देवघर, रांची, झरिया, चास, धनबाद एवं दिल्ली से भक्तजन आए थे। बाबा का मुख्य दरबार वृंदावन में है। वह उनलोगों के कुल देवता है। उन्हीं के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम हो रहा है। वहां के मुख्य दरबार के पुजारी वेगराज पुजारी पूजा अर्चना किए एवं भक्तों को आशीर्वाद दिए। मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया था। भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *