Bihar-Up-JharkhandBusiness

PNB ने 17 करोड़ लोन  बकाया पर संपत्ति पर लिया कब्जा

बंगाल मिरर, धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में ब्याज सहित 17 करोड़ का बकाया कर्ज को लेकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB ) रांची ने संपत्ति पर कब्जा लिया। यहां  दंडाधिकारी बाघमारा सीओ नवल किशोर सिंह की मौजूदगी ने कतरास राजहंस फैक्ट्री के समीप जियोमेक्स माइंस एंड मिनरल्स कंपनी के मुख्य दरवाजा के ताले को तोड़कर परिसंपत्ति को कब्जा दिलाया। 


बैंक सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने करीब 10 एकड़ की जमीन के बदले 15 करोड़ का लोन लिया था.कंपनी के मालिक का नाम पता बैंक अधिकारी नहीं बता रहे है। कुछ लोगो का कहना है कि मालिक हैदराबाद व दिल्ली है। बाउंड्री परिसर में कई तालाब होने की जानकारी मिली है.यह तालाब सरकारी है या रैयत है जांच का विषय है।सरकारी अमीन ने भी आनन फानन में 10 एकड़ जमीन की मापी चंद घंटों में कर दी। सीओ ने बताया कि बैंक से डिफॉल्टर होने पर यह करवाई हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *