Asansol : गांजा समेत पटना के राहुल और गिरीश गिरफ्तार
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : Asansol : गांजा समेत पटना के राहुल और गिरीश गिरफ्तार, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना की नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर नियामतपुर क्षेत्र के सीतारामपुर स्थित बोका बाबा मंदिर से सटे इलाके से पांच किलो 200 ग्राम गांजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।




पुलिस सूत्रों के अनुसार गांजा समेत 2 व्यक्ति यानी राहुल कुमार (27)रसूलपुर पटना सिटी और गिरीश कुमार (22) बख्तियारपुर पटना के रहने वाले हैं. ये दोनों बिहार राज्य से बस से कुल्टी के सीतारामपुर आए थे। खबर मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को आरोपियों को आसनसोल कोर्ट भेजा गया।