Asansol By Poll : इंजीनियिरंग कॉलेज में गिनती, 3 डीसीआरसी से दिये जायेंगे इवीएम
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर सक्रिय हो गये हैं। इनमें के महेश सामान्य पर्यवेक्षक, सुनील कुमार पुलिस तथा संजय कुमार व्यय पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। पर्यवेक्षकों द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है।आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज में ही मतगणना कार्य किया जाएगा।
बताया गया है कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं इन सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन जगहों आसनसोल के इंजीनियरिंग कालेज, धादका स्थित आसनसोल पालीटेक्निक कालेज व रानीगंज के एसकेएस पब्लिक स्कूल से इवीएम मशीने चुनाव से पहले यानि 11 अप्रैल को भेजे जाएंगे और मतदान के बाद जमा ली जायेगी। । सभी जगहों पर व्यवस्था मजबूत रखने के लिए पर्यवेक्षकों ने दिशा निर्देश भी दिए।
यहां से जाएंगी इवीएम मशीनें- आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज से आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण और कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के लिए- आसनसोल पालीटेक्निक कालेज से जामुड़िया और बाराबनी विधानसभा के बूथों के लिए- रानीगंज के एसकेएस पब्लिक स्कूल से पांडवेश्वर और रानीगंज विधानसभा के बूथों के लिएएक ही जगह होगी सभी मतों की गिनती
पर्यवेक्षक के महेश कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को मतगणना के ठीक बाद डीसीआरसी से सभी इवीएम इंजीनियरिंग कालेज में जमा किए जाएंगे। 16 अप्रैल को मतगणना यहीं पर की जाएगी। इंजीनियरिंग कालेज के तीन ब्लाक में स्ट्रांग रूम बना आठ उम्मीदवारों ने किया है नामांकनआसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। फिलहाल स्क्रूटनी के बाद तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा की अग्निमित्रा पाल, सीपीएम के पार्थ मुखर्जी, कांग्रेस के प्रसेनजीत पुईतुंडी और भारतीय न्याय अधिकार रक्षा पार्टी के जगदीश मंडल, निर्दलीय उम्मीदवारों में सन्नी कुमार साह, प्रभु कुमार साह और अमिताभ नस्कर मैदान में है। हालांकि नामांकन वापसी लेने की तिथि सोमवार तक है