बर्नपुर मिडटाउन क्लब की ओर से दो दिवसीय इंडोर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बंगाल मिरर, बर्नपुर: कल दिनांक 29 मार्च 2022 को बर्नपुर मिडटाउन क्लब की ओर से दो दिवसीय इंडोर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्लब हाउस में किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का उत्घाटन सेल आईएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) आदरणीय एम ई शमशी साहब के कर कमलों द्वारा किया गया, साथ में उपस्थिति थे क्लब के डायरेक्टर एडवाइजर हरजीत सिंह, उत्पल सिन्हा,विजय कुमार, मुमताज अहमद।




कैरम एवम शतरंज प्रतियोगिता में कुल 35 सदस्यों ने हिस्सा लिया, अगले राउंड के विजेता प्रतियोगी में बीच कल फिर से फाइनल राउंड के मैच खेले जायेंगे। 02 अप्रैल 2022 को क्लब उत्सव का आयोजन किया जायेगा जहा अपने अपने विभाग के विजेता और उपविजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।