SAIL DP होंगे केके सिंह
बंगाल मिरर, एस सिंह ः ( SAIL Latest News ) SAIL DP होंगे केके सिंह। स्टील आथरिटी आफ इंडिया के कार्मिक निदेशक केके सिंह होगे। लोक उद्यम एवं चयन बोर्ड ने भिलाई स्टील प्लांट के इडी(पीएंडए) केके सिंह के नाम की अनुशंसा सेल डीपी के लिए की है। शुक्रवार को पीएसईबी द्वारा लिये गये साक्षात्कार के बाद इसकी घोषणा की गई कि केके सिंह का चयन सेल के कार्मिक निदेशक के लिए की गई है।
इस पद के लिए केके सिंह के अलावा सेल आईएसपी के सीजीएम एमई शम्सी, सेल के सीजीएम सुरेश चंद्र पांडेय तथा एसजेवीएन के महाप्रबंधक पवन वर्मा साक्षात्कार में शामिल हुए थे। अब विजिलेंस की अनापत्ति एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई के बाद श्री सिंह यह दायित्व ग्रहण करेंगे। इसमें कुछ महीनों का समय लगेगा।सेल आईएसपी के अधिकारियों तथा यूनियन नेताओं ने उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि सेल कर्मियों के वेतन समझौता के दौरान केके सिंह काफी चर्चित रहे थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में केके सिंह ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण किया था। केके सिंह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक उपाधि प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से मानव संसाधन प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। 1 जुलाई 1968 को जन्मे कृष्ण कुमार सिंह ने सेल में 8 जुलाई 1988 को जूनियर मैनेजर के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र से अपना कैरियर प्रारंभ किया।
30 जून 1996 को प्रबंधक के रूप में पदोन्नत हुए और ब्लूमिंग एण्ड बिलेट मिल में अपनी सेवाएं दी। तदोपरान्त 30 जून 2001 को वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में पदोन्नत होकर मानव संसाधन विकास विभाग में पदस्थ हुए। जहां वे 30 जून, 2005 को सहायक महाप्रबंधक बनाये गए। केके सिंह 19 फरवरी 2008 को नगर सेवाएं विभाग के तहत संचालित शिक्षा विभाग में चीफ एजुकेशन ऑफिसर के रूप में पदस्थ हुए। यहां रहते हुए 30 जून 2010 को उपमहाप्रबंधक (शिक्षा) के रूप में पदोन्नत हुए।
डीजीएम के रूप में ही शिक्षा विभाग से उनका स्थानान्तरण 18 अगस्त, 2011 को सीईओ सचिवालय किया गया। 30 जून, 2015 को उन्हें महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया। 18 फरवरी, 2017 को महाप्रबंधक के रूप में सेल के दिल्ली स्थित कारपोरेट ऑफिस के ऑपरेशन डायरेक्टरेट में पदस्थ किए गए। 1 मई 2017 को केके सिंह कारपोरेट आफिस में सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक बनाये गए, जहां 12 मार्च 2018 को महाप्रबंधक प्रभारी बनाए गए।
16 नवंबर 2018 को पदोन्नत होकर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बनाए गए। 26 अक्टूबर 2019 को वे कार्पोरेट आफिस स्थानान्तरित किए गए, जहां वे कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में अपनी सेवाएं दी। 31 दिसम्बर 2021 को उनका स्थानान्तरण कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र किया गया था।