ASANSOL

Midtown Club में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल इंटक की क्रिकेट प्रतियोगिता

बंगाल मिरर, बर्नपुर: आज शाम 6 बजे से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बर्नपुर मिडटाउन क्लब कमिटी द्वारा क्लब में आयोजित किया जा रहा है। सेल आईएसपी के ED वर्कर्स, ED P&A समेत सभी गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में ये कार्यक्रम होगा।


कल दिनांक 3.4.2022 बर्नपुर क्रिकेट क्लब में इंटक बर्नपुर यूनियन द्वारा 2nd PROF. ABDUL BARI क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी होने जा रहा है, जहा आसनसोल बर्नपुर के एनजीओ टीम के बीच यह प्रतियोगिता होगी। यह जानकारी महासचिव इंटक बर्नपुर हरजीत सिंह के हवाले से क्लब के सचिव श्रीकांत शाह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *