Asansol में होर्डिंग को लेकर हंगामा, BJP और TMC में टकराव
एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप कराई शिकायत
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में होर्डिंग को लेकर हंगामा, BJP और TMC में टकराव। रविवार की शाम आसनसोल साउथ थाना इलाके के गंगा पार के इलाके में एक होल्डिंग को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनका होर्डिंग फाड़ दिया है। जिसके विरोध में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दक्षिण थाना में जाकर विरोध जताया इसके बाद उनलोगों ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।
वही मौके पर तृणमूल नेता पिंटू गुप्ता, चंकी सिंह आदि पहुंचे उनलोगों का आरोप है कि यहां भाजपा ने अवैध रूप से हार्डिंग लगाया था उन लोगों ने कोई वोटिंग नहीं पड़ा है उन लोगों ने भी यहां शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिव दासन दासु ने कहा कि भाजपा द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कोई होर्डिंग नहीं पा रहा है। भाजपा उम्मीदवार लोकप्रियता पाने और प्रचार के लिए यह सब कर रही हैं।