ASANSOL

Asansol : जलापूर्ति के लिए Helpline, 24 X 7 कंट्रोल रूम

Call करें 7479001875, 9083254819 तथा 9083254810 पर

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today Live ) भीषण गर्मी में आसनसोल नगरनिगम के लाखों नागरिकों को जलापूर्ति में परेशानी न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। नगरनिगम तथा एमईडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम बोरो स्तर पर बनाई गई है। इसके साथ ही निगम मुख्यालय में 24 X 7 कंट्रोल रूम खोला गया ( Control Room ) है। इसके लिए तीन हेल्पलाइन नंबर ( Helpline ) भी जारी किये गये हैं।

जलापूर्ति में किसी तरह की समस्या होने पर नागरिक इन तीन नंबरों 7479001875, 9083254819 तथा 9083254810 पर काल कर सकते हैं। जहां पानी की समस्या होगी, वहां टैंकरों से पानी भेजा जायेगा। निगमायुक्त नितिन सिंघानिया एवं मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि गर्मी के समय में लोगों को जलापूर्ति में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। नगरनिगम द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को पर्याप्त पानी मिले।

One thought on “Asansol : जलापूर्ति के लिए Helpline, 24 X 7 कंट्रोल रूम

  • Ratan Dubey

    This is good step taken by asansol municipal corporation.house connection should not be stopped & the rules of taking house connection must be minimised. Everyone should get house connection in simple way who deserve it.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *