ASANSOL

Asansol : यह चुनाव 2024 का सेमीफाइनल : शत्रुघ्न सिन्हा

बंगाल मिरर, आसनसोल : 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। चुनाव प्रचार जोरो सोरो पर है। इसी सिलसिले में आज रविंद्र भवन में पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक एवं प्राइमरी शिक्षक समिति की ओर से तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक सभा की गई। इस सभा में ऊपर नीचे हॉल शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से खचाखच भरा हुआ था। चुनाव आयोग द्वारा आज बहुतों शिक्षकों का ट्रेनिंग था इसके बावजूद इनकी उपस्थिति को देखकर नेता दंग रह गए।


 इस सभा में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ प्रदेश के मंत्री मलय घटक, आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, राज्य कमेटी के मेंबर शिव दासन दासु माध्यमिक शिक्षा समिति के राज्य सभापति दीपेंन्दू मुखर्जी ,प्राइमरी शिक्षक समिति के राज्य सभापति अशोक रूद्र, कोलकाता से आए समीर चक्रवर्ती, जयप्रकाश मजूमदार, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ब्लॉक वन के सभापति गुरुदास चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी गणमान्य व्यक्तियों को गुलदस्ता एवं उत्तरीय पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अशोक रूद्र ने किया। 


इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि मैं पहली बार शिक्षकों से यहां पर रूबरू हो रहा हूं। मैं शिक्षकों का काफी सम्मान करता हूं। जब मैं पढ़ता था तो काफी शरारती था और मुझे कई बार सजा भी मिली है। कॉलेज के दिनों में भी काफी शरारतें किया करता था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से प्रेरणा पाकर मैं उनकी टीम में शामिल हुआ हूं। बंगाल से मेरा नाता काफी पुराना है। उन्होंने आधा भाषण बांग्ला भाषा में ही दिया। 


उन्होंने कहा कि सारा देश आसनसोल के इस उपचुनाव को देख रहा है पूरे देश में इसकी चर्चा है यह चुनाव आसनसोल के सम्मान की है। बीजेपी की सरकार यहां की प्राकृतिक संपदा को बेचकर अपनी झोली भर रही है लेकिन आसनसोल की जनता के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। सीपीएम के समय में बहुत से कल कारखाने बंद हो गए और जो केंद्र के अधीन है वह भी बेचने की तैयारी में है। यह सब बिक जाएगा तो आसनसोल में बचेगा क्या यह आपको सोचना है। उन्होंने रिवर साइड स्कूल के मुद्दे को भी उठाया। यह चुनाव 24 की तैयारी है यह चुनाव सेमीफाइनल की तरह है।

यह चुनाव जीतकर देश की गद्दी पर बैठे तानाशाह सरकार की कुर्सी हिलाने के लिए काफी है। जिस तरह ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल का विकास हो रहा है इसी तरह 24 के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व में देश का विकास होगा। अभी देश के गद्दी पर बैठी सरकार तानाशाह हो गई है। जिसको ममता बनर्जी ही उखाड़ फेक सकती है। प्रदेश के मंत्री मलय घटक ने कहा कि बीजेपी केवल सीबीआई ईढ़ी को दिखाकर नेताओं को डरा कर वोट लेना जानती है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पर करारा प्रहार किया। 


उन्होंने कहा कि वह बोलती है कि मैं यहां की बेटी हूं। विधानसभा चुनाव के पहले वह कहां थी। विधानसभा चुनाव के पहले उनको कोई जानता भी नहीं था वह कोलकाता में पली-बढ़ी और वहीं पर रही। और इसका सबूत वह खुद ही दी है। चुनाव नामांकन के समय अपना पता कोलकाता का दिया है। यह इतना झूठ कैसे बोल लेती हैं। जनता के सामने झूठ बोलकर यहां वोट मिलने वाला नहीं है।


 उन्होंने शिक्षकों से कहा कि दो-चार दिन बचा है चुनाव में आप लोग ममता बनर्जी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार करें एवं शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में वोट देने की अपील करें। शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में मंत्री ने कहा कि कुल 4 बार लोकसभा में गए हैं दो बार कैबिनेट मंत्री बने वे ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने बीजेपी सरकार में रहते हुए नोटबंदी एवं जीएसटी का विरोध किया था। इसलिए ममता बनर्जी ने इनको उम्मीदवार के रूप में चुना कि बंगाल की आवाज को आसनसोल की आवाज को संसद में जोरदार ढंग से उठा सके। एसटीए शिक्षक संगठन के सैकड़ों शिक्षक आसित उपाध्याय के नेतृत्व में मंत्री मलय घटक विधान उपाध्याय के हाथों तृणमूल पार्टी का झंडा थाम कर दल में शामिल हो गए। सभा को सफल बनाने के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने शिक्षकों को धन्यवाद दिया एवं आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *