Breaking : Asansol में 8 लाख जब्त, नाका चेकिंग में कार्रवाई
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today) Breaking : Asansol में 8 लाख जब्त, नाका चेकिंग में हुई कार्रवाई। बताया जाता है कि आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के जुबली मोड़ के पास चुनाव के मद्देनजर नाका चेकिंग चल रहा था उसी दौरान एक कार में युवक जा रहा था जिसे संदिग्ध होने पर रोका गया उसके पास रुपए बरामद हुए हैं इस दौरान केन्द्रीय बल के जवान भी मौजूद थे।
आसनसोल लोकसभा चुनाव इससे ठीक पहले आसनसोल के जुबली चौराहे पर नाका चेक करने के दौरान एक बैग मे 8 लाख से अधिक रुपये मिले. आसनसोल पुलिस और मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया । पुलिस ने ने कहा कि कन्यापुर फांड़ी द्वारा यहां 24 घंटे नाका चेकिंग की जा रही है। एम ठाकुर से यह रुपये जब्त किये गये।
एम ठाकुर के मुताबिक वह जामुड़िया में ने कारखाने के कर्मियों का पेमेंट करने जा रहा था। फिलहाल पुलिस को उचित कागजात नहीं देने के कारण पैसे जब्त कर लिए। इसमें 8 लाख से अधिक रुपये हैं, जिसके दस्तावेज बाद में लाकर दिखायेंगे। चुनाव आयोग के एसएसटी के किशोर माड्डि ने कहा कि रुपये जब्त किये गये।