RANIGANJ-JAMURIARaniganj, jamuria

रानीगंज की डॉक्टर स्वाति सिंघानिया कालोटिया मिसेज इंडिया के फाइनल में

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: ( Asansol Raniganj News Today ) रानीगंज की निश्चयतन विशेषज्ञ ( एनएसथेटिस्ट) डॉक्टर स्वाति सिंघानिया कालोटिया को मिसेज इंडिया के खिताब से नवाजा जाएगा।। रानीगंज के सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक को भारत स्तर की फैशन शो में मिसेज इंडिया के फाइनलिस्ट के रूप में चयन किया गया है रानीगंज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तमाम चिकित्सकों ने डॉ स्वाति को बधाई संदेश दिया है।

डॉ स्वाति ने बताया कि कोलकाता मैं जन्मी एवं कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई लिखाई करने के पश्चात एमबीबीएस की डिग्री हासिल की . उनकी मां निर्मला देवी एवं पिता सुनील सिंघानिया जी के सहयोग से मुंबई के जे जे हॉस्पिटल से एनएसथीसियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन और भोपाल से पेन मैनेजमेंट मैं सुपर स्पेशलाइजेशन की। एक डॉक्टर, एक ग्रहणी एवं एक मां के व्यस्त जीवन से निकल के उन्होंने कोलकाता में हॉट मौंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड सीजन इलेवन के लिए ऑडिशन दिया और उनका चयन हो गया

डॉ स्वाति के पति सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज अपनी पत्नी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं एवं प्रशंसा व्यक्त कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रानीगंज शाखा के सचिव डॉ सुमित अग्रवाल, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव ् सरदार दलजीत सिंह वाधवा, पश्चिम बंगाल अखिल भारती मारवाड़ी महिला के पदाधिकारी स्वीटी लोहिया, सिख समाज पश्चिम बंगाल की धर्म परिचारिका एवं एंबेस्डर जसप्रीत कौर, फ्रेंड्स क्लब एवं ग्रीन क्लब के संस्थापक अनूप सराफ, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज केसरी, कोलफील्ड चेंबर के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद चौधरी, सहित कई गणमान्य हस्तियों ने महिला चिकित्सक स्वाति लोहिया की उपलब्धि पर भूरी भूरी प्रशंसा व्यक्त की है। डॉ स्वाति कोरोना का में कोविड- वारियर भी रह चुकी हैं। उनका मानना है कि एक महिला अगर चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती हर महिला को अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *