ASANSOLKULTI-BARAKAR

Barakar में 24 को अखाड़ा, निर्देशों का सख्ती से करें पालन

डीसीपी के नेतृत्व में की गई बैठक

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol Barakar News Today ) रामनवमी के बाद निकलने वाली कुल्टी में महाबीर अखाड़ा को शांति पूर्वक सम्पन्न करने के लिए पुलिस अधिकारियों औऱ अखाड़ा कमिटियों तथा राजनीतिक और सामाजिक लोगो के बीच कुल्टी क्लब एक बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी ने करते हुए कहा कि अखाड़े में डीजे नही बजेगा औऱ शस्त्र पर पूर्ण रूप से पाबंदी है उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार आप सभी लोग शांति पूर्वक पूर्व के भाती अखाड़ा निकाले लेकिन संवेदनशील इलाको में रूट बदला गया है उस पर अमल करें

मालूम हो कि रामनवमी के आठ वे दिन के आने वाले रविवार को आखाड़ा निकाला जाता है लेकिन आसनसोल लोक सभा के उप चुनाव पर आचार संहिता लगने के कारण अखाड़ा नही निकाला गया था ऊक्त अखाड़ा 24 अप्रेल रविवार को निकालने का अनुमति दिया गया है इस के पूर्व शनिवार को सभी अखाड़ा कमिटी अपने अपने अखाड़ा स्थल पर ही खेलेंगे और रविवार को निकलने वाले अखाड़ा को साम 5 से 8 तक दिया गया है सूत्र बताते है की एक घण्टे प्रशाशन देने पर बिचार कर रही है । मालूम हो कि कोरोना के चलते विगत कई वर्षों से अखाड़ा नही निकाला गया था और न ही रावण का पुतला जलाया गया था

इस बार रविवार को रानी तालाब दुर्गा पूजा मेला मैदान में रावण का पुतला दहन किया जायेगा इस बार कुल्टी में कुल 13 अखाड़े निकाले जायगे इस मौके पर कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी ,कुल्टी थाना आईसी कृषणेंदु दता ,बराकर फाड़ी प्रभारी राजषेखर मुखोपाध्याय ,नियामतपुर फाड़ी प्रभारी ,चौरंगी फाड़ी ,प्रभारी मंच पर आसीन थे । अखाड़ा कमिटियों की।ओर से पार्षद वकील दास ,बबलू ,प्रेम नाथ साव के अलावा सभी अखाड़े कमिटी के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *