ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Asansol श्री श्याम मंदिर स्थापना दिवस पर भजनों पर झूमे श्याम भक्त

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के राहालेन स्थित श्री श्याम मंदिर का चतुर्थ मंदिर स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान्न आयोजित किए गए। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने हिस्सा लिया। इसकी शुरूआत ज्योत प्रज्जवलित कर की गई। विश्व विख्यात श्याम प्रेमी नंद किशोर जी शर्मा (नंदू भैया) बाबा श्याम के दरबार में उपस्थित हुए।

ए डी डी ए चेयरमैन तापस बनर्जी को सम्मानित करते हुए समाजसेवी मुकेश तो दी

इस अवसर पर एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक तोदी,अध्यक्ष सीताराम बगड़िया, मुकेश तोदी, आनंद पारीक, अशोक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, शंकर शर्मा, सुनील मुकीम, सियाराम अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

इसके बाद मंदिर के स्थापना के समय खाटू से श्याम बाबा का शीश लानेवाले सेवादारों तथा उस समय के नौ यजमानों को सम्मानित किया गया । मंदिर में अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग भी लगाया गया। शाम से भजनों की अमृत वर्षा का आयोजन किया गया। इसमें भक्तगण घंटों सुध-बुध खोकर झूमते रहे। मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे ही आज नजरुल मंच (स्टेशन रोड) में शाम चार बजे से नानी बाई को मायरौ का आयोजन किया गया हे। इसमें नट सम्राट राजेश प्राभाकर मंडलोई (मुंबई)के द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *