Asansol और Durgapur को बनाया रेगिस्तान, भीषण गर्मी को लेकर वायरल हो रहे memes
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Durgapur News) Asansol और Durgapur को बनाया रेगिस्तान, भीषण गर्मी को लेकर वायरल हो रहे memes। आसनसोल दुर्गापुर सिलपंचल में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से आम जनता का हाल बेहाल है । आसमान आग उगल रहा है तो धरती तप रही है। गर्मी के इस तकलीफ में भी लोग आनंद ले रहे हैं सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के memes वायरल हो रहे हैं।



सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है कि आसनसोल दुर्गापुर को मरूभूमि के रूप में दिखाया जा रहा है यहां ऊंट चलते हुए दिखाए जा रहे हैं आप भी देखिए तस्वीरों को।



