Asansol में पानी को लेकर मारपीट, 10 अस्पताल में
बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( Asansol News Today ) आसनसोल उत्तर थाना इलाके के तपसी बाबा इलाके में पानी को लेकर कल शाम दो परिवारों में मारपीट से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दस को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है।




घायलों में पुनम कुमारी, कोमल कुमारी, आरती कुमारी, पुजा कुमारी, राजेश महतो, सरिता देवी तथा पुष्पा देवी आदि शामिल है। आरोप है कि मन्टु , रोशन, कार्तिक , शंकर ,शामित , प्रमोद , प्रविन , चंदन , राहुल अमरेश ने मारपीट की।