मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा ने श्रमिकों और रिक्शा चालकों का सम्मान किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : श्रम करे एवंम उज्वल भविष्य का निर्माण करे! जैसा कि हम सभी जानते हैं मजदूर/श्रम दिवस दुनिया भर में श्रमिकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने विश्व को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए अपना अहम् योगदान प्रदान किया है।
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस/ मजदूर दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा के सदस्यों ने आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास जाकर श्रमिकों और रिक्शा चलाने वालों का सम्मान किया। उन्हें गमछा, सत्तू और बिस्कुट के पैकेट दिया गया और समाज के प्रति उनकी अहम सेवा को सलाम किया।




इस मौके पर अनंता शाखा की अध्यक्ष-CA मेघा अग्रवाल जालान, कोषाध्यक्ष- रश्मि केडिया,शारदा अग्रवाल,शिल्पी सुल्तानिया, संध्या अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,मोनिका केडिया,रजनी अग्रवाल,अंजली डालमिया ,माला जालान, प्रीति मुकीम उपस्थित थे। “जब श्रमिकों का होगा विकास, तब देश में तरक्की का होगा प्रकाश।” CA मेघा अग्रवाल जालान – अध्यक्षउमा अग्रवाल- सचिवशारदा अग्रवाल- जनसेवा संयोजक
मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा