ASANSOL

HOWRAH – RAXAUL समर स्पेशल ट्रेन चलेगी, यात्रियों को होगी सुविधा

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल : ( summer special train ) गर्मी के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ से निपटने  के लिए 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन  दिनांक 08.05.2022 से 26.06.2022 के बीच हर रविवार (दोनों दिशाओं में 08 फेरे) को चलेगी।

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी
File photo


03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल हावड़ा से 00:05 बजे प्रस्थान करेगी और  उसी दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।  इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय 03.20 बजे होगा।
03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल रक्सौल से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय 02.50 बजे होगा।  
ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *