HOWRAH – RAXAUL समर स्पेशल ट्रेन चलेगी, यात्रियों को होगी सुविधा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल : ( summer special train ) गर्मी के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 08.05.2022 से 26.06.2022 के बीच हर रविवार (दोनों दिशाओं में 08 फेरे) को चलेगी।
03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल हावड़ा से 00:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय 03.20 बजे होगा।
03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल रक्सौल से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय 02.50 बजे होगा।
ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।