राज्य सरकार द्वारा 11 वर्षों में किये गए विकास एवं उपलब्धियों की रविंद्र भवन में लगेगी प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी वर्चुअल उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य सरकार के विगत 11 वर्षों में किये गए विकास एवं उपलब्धियों को लेकर आसनसोल के बीएनआर स्थित रविंद्र भवन में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला शासक कार्यालय के अधिकारी रविंद्र भवन पहुँचे। एडीएम संजय पॉल, एसडीओ अभिज्ञान पांजा के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारीयों ने रविंद्र भवन का निरिक्षण किया और जिला प्रशासन के स्तर से वहां चल रही तैयारियों का निरिक्षण किया।
राज्य सरकार के 11 वर्षों से किये गये काम एवं उपलब्धियों को रविंद्र भवन में स्टॉल के माध्यम से प्रचारित किया जायेगा। रविंद्र भवन परिसर में इस संदर्भ में 28 से ज्यादा स्टॉल लगाये जायेंगे। प्रत्येक स्टॉल में राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित कर जन साधारण को इसके माध्यम से अवगत किया जायेगा। एडीएम ने कहा कि गुरुवार को आयोजित होने वाली प्रदर्शनी को लेकर मुयायना किया गया है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज संध्या जिला शासक की उपस्थिति में रविंद्र भवन में बैठक की गई। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल उद्घाटन करेगी।