Andal में पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त, महिला कैदी समेत कई जख्मी
बंगाल मिरर, अंडाल : ( Asansol Durgapur News ) अंडाल थाना इलाके में अंडाल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में वैन में सवार एक महिला कैदी समेत एक महिला पुलिस अधिकारी और पिकअप वैन का खलासी भी घायल हो गया। सभी को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया।
कैदी को आसनसोल जेल से दुर्गापुर ले जाया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि एक वीआईपी काफिले से गुजरते समय एक पिकअप ट्रक ने अचानक गति धीमी कर पुलिस वैन को टक्कर मार दी। घटना के बाद अंडाल थाना की पुलिस मौके पर पंहची। इस संदर्भ में संतोष चटर्जी ने बताया कि पुलिस की एक वैन आ रही थी की तभी एक पिकअप वैन ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला कैदी और पुलिस अधिकारी घायल हो गई। जिस आरोपी को ले जाया जा रहा था उसे अन्य पुलिस वैन से भेजा गया।