Asansol में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए लगा वाटर कूलर, डीआरएम ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल स्टेशन रोड के तेरह नंबर मोड़ स्थित आरपीएफ वेलफेयर सेंटर में राहगीरों की सुविधा के लिए ठंडे पानी की मशीन लगाई गई। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति और आसनसोल आरपीएफ के सहयोग से लगाये गये मशीन का उद्घाटन डीआरएम परमानंद शर्मा ने किया। । जालुका परिवार की तरफ से दिवंगत विजय कुमार जालुका का और गायत्री देवी जालूका की स्मृति में यह मशीन लगाई गई। इस मौके पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के कर्णधार सजन जालूका उद्योगपति पवन गुटगुटिया सहित शिल्पांचल के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे
इस साल प्रचंड गर्मी को देखते हुए बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति और आरपीएफ के सहयोग से इस मशीन को यहां लगाया गया है ताकि राहगीरों को ठंडा पानी मुहैया हो सके । इस मौके पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के कार्यों की तारीफ की उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति लगातार जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है वह प्रशंसनीय है ठंडे पानी के इस मशीन को लगाने को लेकर भी डीआरएम परमानंद शर्मा ने बाबा बासुकीनाथ के इस पहल की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य और कुछ नहीं हो सकता