Exam Special Train : हावड़ा और पटना के बीच
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल, मई 05, 2022 Exam Special Train : आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं देश भर में कुल 65 ट्रेनें चलाई जा रही हैं पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा और पटना के बीच एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। 03023/03024 हावड़ा – पटना – हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 08.05.2022 (रविवार) को खुलेगी और पटना से यह ट्रेन 10.05.2022(मंगलवार) को खुलेगी।
03023 हावड़ा – पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 14:15 बजे खुलेगी और उसी दिन 22:30 बजे पटना पहुँचेगी।आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय उसी दिन 17:00 बजे होगा।
03024 पटना – हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 22:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 09:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय अगले दिन 05:50 बजे होगा।
यह ट्रेन मार्ग में बर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, मोकामा और बख्तियारपुर में रुकेगी । गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए कुल 65 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं