Summer Vacation : सरकार की सख्ती के बाद निजी स्कूलों ने दी छुट्टी
बंगाल मिरर, आसनसोल : Summer Vacation In Private Schools : सरकार की सख्ती के बाद निजी स्कूलों ने दी छुट्टी। राज्य सरकार द्वारा दो मई से गर्मी की छुट्टी की घोषणा के बाद भी निजी स्कूलों ने छुट्टी नहीं दी थी। जिसके बाद सरकार ने सख्ती बरतते हुए निजी स्कूलों को दोबारा निर्देश दिया। जिसके बाद निजी स्कूलों ने आज से गर्मी की छुट्टी दे दी है। हालांकि आनलाइन क्लास चालू रहेंगे।




गौरतलब है कि दक्षिण बंगाल में भीषण गर्मी के कारण बच्चों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो मई से गर्मी छुट्टी का एलान किया था। जिसके बाद सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन निजी स्कूलों ने इसे लागू नहीं किया था। जिसे लेकर अभिभावकों में आक्रोश था। अभिभावकों ने छोटे बच्चों को छुट्टी देने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने सख्त रवैया अपनाया।इस कदम के लिए विशिष समाजसेवी आशीष पटेल ने राज्य सरकार तथा स्कूलों को धन्यवाद जताया है।
Please Delhi k private school m b summer holidays kra de Qki yahaa k school ka time morning 8 say noon 2tk ka h aur students ko ghar aane tk 3baj jaate h .ya phir aap timings change kra de . students beemar Ho rhye h .
Please shuklaganj ka school ka summer vacation kar djay please 8. Bja sa 2. Bja tak rhta hai chitti 15 may sa 30 June tak band kar dja
Yes it is true summer vacation in Delhi is also important do as soon as possible