Durgapur पुलिस ने दो नाबालिगों की शादी रूकवायी
बंगाल मिरर, दुर्गापुर :( Durgapur Latest News ) दुर्गापुर में पुलिस प्रशासन ने दो नाबालिगों की शादी रूकवायी। दुर्गापुर के कोक ओवेन थाना क्षेत्र के रायडांगा क्षेत्र में दो नाबालिगों की शादी की सूचना मिलने पर कोक ओवेन थाने की पुलिस व चाइल्ड लाइन ने संयुक्त अभियान चलाया.पुलिस और चाइल्ड लाइन के मुताबिक दो नाबालिगों में एक की उम्र 17साल और दूसरे की उम्र 16 साल है. यह भी पता चला है कि शादी का कार्ड छपा हुआ था। शादी की सारी तैयार कर ली गई थी।
आज सोमवार को प्रशासन को इसकी पहले से खबर मिली और शादी को रोका। परिवार से इस आशय का बांड लिया कि इन नाबालिगों की शादी 18 वर्ष की आयु से पहले नहीं की जानी चाहिए। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इसके पहले भी पुलिस की तत्परता से कई नाबालिगों की शादी रोकी जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा नाबालिगों की शादी रोकने के लिए कन्याश्री, रूपश्री जैसी योजनायें चलाई जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं।