IRCTC Jyotirlinga Special Tourist Train : Kolkata से 5 ज्योतिर्लिंग, शिरडी तथा द्वारका भ्रमण
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : IRCTC Swadesh Darshan कोलकाता से महाकाल ज्योतिर्लिंग एवं शिरडी तथा द्वारका भ्रमण। कोरोना संकट में आप घर में रहकर बोर हो गये हैं। कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे की IRCTC Swadesh Darshan के तहत IRCTC Jyotirlinga Special Tourist Train से 12 दिनों की यात्रा पर जा सकता है।
कोलकाता से खुलने वाली यह ट्रेन भागलपुर और पटना होकर चलेगी। इससे पश्चिम बंगाल के साथ ही बिहार के लोग भी इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे।IRCTC Swadesh Darshan कोलकाता से 07 जून से यह यात्रा आरंभ होगी। यह यात्रा 12 दिनों की होगी। IRCTC आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता से से छह सितंबर से IRCTC Jyotirlinga Special Tourist Train ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंग स्थल का दर्शन करवाएगी। जिसमें उज्जैन महाकाल, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्रम्बकेश्वर के अलावा शिरडी, शनि शिंगणापुर,द्वारका , Statue of Unity भी शामिल है।
हालांकि रेलवे द्वारा भारत दर्शन ट्रेनों की सब्सिडी खत्म कर स्वदेश दर्शन ट्रेन ( IRCTC Swadesh Darshan) ट्रेनें चला रही है। जिसके कारण इन ट्रेनों का किराया भारत दर्शन की तुलना में अधिक है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में यात्रा का किराया 20 हजार 777 रुपये रखा गया है। यात्रियों के लिए कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र आवश्यक है। इसमें ट्रेन का किराया, भोजन और ठहरने का खर्च शामिल है। हालांकि इसमें थर्ड एसी का भी विकल्प है, जिसका किराया 30 हजार 333 रुपये है गौरतलब है कि किराया अधिक होने के कारण इसके पहले कई ट्रेनों को यात्री कम होने के कारण रद करना पड़ चुका है।