ASANSOL

ACRT 322 द्वारा शहर में लगाए गए तीन प्याऊ

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में राहगीरों की सुविधा के लिए एसीआरटी 322 ने हर साल की तरह की तरह इस साल भी निःशुल्क पानी सेवा की शुरुआत की। यह आसनसोल के तीन जगहों पर सेवा शुरू की गई है। पहला चेलिडंगा, दूसरा आसनसोल बाजार एवं तीसरा भंगा पाचिल में सेवा शुरू की गई है। निःशुल्क पानी सेवा के साथ गुर और चना भी दिया जाता है। इस संबंध में संस्था के चेयरमैन राहुल खरकिया और मनीष बगड़िया ने कहा कि यह सेवा मई, जून और जुलाई तक चलेगा।  

गौरतलब है कि एसीआरटी 322 विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहती है शिल्पाचल में संस्था द्वारा लोगों की सेवा के लिए विभिन्न सराहनीय कार्य किए जा चुके हैं ग्रामीण इलाकों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है बच्चों को भी विविन सहायता सामग्री वितरित की जाती है

Leave a Reply