ASANSOL-BURNPUR

नर्सों का देश और दुनिया में अभूतपूर्व योगदान : परमजीत सिंह

आसनसोल फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन सदस्यों की ओर से बर्नपुर और आसनसोल के अस्पतालों में सेवा देने वाली नर्सों को “स्वस्थ स्वराज सम्मान” प्रदान

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आसनसोल फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन सदस्यों की ओर से बर्नपुर और आसनसोल के अस्पतालों में सेवा देने वाली नर्सों को फाउंडेशन के कार्यक्रम स्वस्थ स्वराज के तहत “स्वस्थ स्वराज सम्मान” प्रदान किया गया। फाउंडेशन के स्तर से एक ही दिन में विभिन्न अस्पतालों के करीब 600 नर्सों को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन द्वारा आसनसोल जिला अस्पताल, सेल आईएसपी बर्नपुर अस्पताल, नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल बर्नपुर, स्टर्लिंग अस्पताल, मिडवेस्ट अस्पताल, पुनर्दृष्टि नेत्र और सामान्य अस्पताल आदि हैं।

इस अवसर पर आसनसोल फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक और सचिव परमजीत सिंह (गुरु नानक मिशन हाई स्कूल के शिक्षक) ने कहा कि आज आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में पूरे विश्व में मान्यता है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में काम करने वाली नर्सें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। रोगियों के साथ संवाद करने , उनकी तकलीफ को समझने , देखभाल करने का दायित्व निर्वाह करती हैं। कोविड महामारी संक्रमण के दौरान जब कोरोना संक्रमित मरीजों से परिवार के सदस्य भी दूर थे तब इन्ही नर्सों ने एक परिजन से भी बढ़कर उनकी देखभाल की थी।

फाउंडेशन के प्रेसिडेंट एवं शिल्पांचल के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रमन राज , डॉ संजय चौधरी जी (सीएमओ, एचओडी, बर्नपुर अस्पताल, श्रमिक संगठन इंटक के श्री हरजीत सिंह , डॉ. एस.एन. झा (उपाध्यक्ष), डॉ. सालिन्दर के.आर. सिंह (सलाहकार),कंवलजीत सिंह जी (सहायक सचिव), दलजीत सिंह जी (मुख्य संपादक), अमरीक सिंह , शिवनाथ वर्मा , एस.के. शर्मा , श्रीकांत शाह, दर्शन सिंह , चरणजीत सिंह , प्रवीण मंडल , पिंटू सिंह, रोहन सिंह, विशाल कर, निहाल कर, मोरे आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *